पीलीभीत। मौसम विभाग ने जिले को रेड जोन में शामिल करते हुए बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। विभाग ने लोगों से पेड़ों के नीचे खड़ा न होने और लोहे की वस्तुओं से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। प्रशासन की अपील है कि आमजन दामिनी या सचेत एप को डाउनलोड कर उसका प्रयोग करें। बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए खुले और ऊंचे स्थानों, तालाब, नदी समेत अन्य जल निकासी वाले स्थान से दूर रहने पर जोर दिया। आंधी और बिजली की संभावना को देखते हुए पेड़ के नीचे से हटकर पक्की छत के नीचे शरण लेने को कहा है। बारिश के दौरान कंप्यूटर, लैपटाॅप, रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन समेत अन्य विद्युत उपकरण बंद रखने, साइकिल, बाइक और अन्य कृषि वाहनों से भी दूर रहने, लोहे की डंडी वाले छाते का प्रयोग न करने की भी चेतावनी जारी की गई है। साथ ही किसी भी घटना या क्षति की स्थानीय प्रशासन को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।