शिखर इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में फार्मेसी एवं नर्सिंग के छात्रों को प्लेसमेंट ड्राइव हुआ

बदायूँ। रामनाथ राम नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित शिखर इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में आज फार्मेसी एवं नर्सिंग के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस ड्राइव में Macleod Pharmaceutical Pvt. Ltd., Glassco Pharmaceutical Pvt. Ltd., Allen Laboratories, Go Ish Remedies Pvt. Ltd., Percos India Pvt. Ltd., Nix Pharma Pvt. Ltd., Adroit Synergies Pvt Ltd., ALPA laboratories Ltd. जैसी देश-विदेश की जानी मानी फार्मा एवं हेल्थसेक्टर की कंपनियों के लिए प्लेसमेंट इंटरव्यू लिए गए। इस कैंपस ड्राइव में 65 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिनमें से अधिकतर छात्र-छात्राओं का बेहतर सैलेरी पैकेज पर चयन हुआ। संस्थान के चेयरमैन सुभाष चन्द्र थरेजा ने कहा कि फार्मेसी एवं नर्सिंग दोनों ही मानवता की सेवा के लिये सबसे बेहतरीन प्रोफेशन है।

आज के इस आयोजन के माध्यम से शिखर इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं देश-विदेश की विभिन्न हेल्थकेयर कंपनियों में एक नया रोजगार अवसर प्राप्त कर सकेंगे । संस्थान के अध्यक्ष डाॅ0 राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इसी उद्देश्य से शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में बी0फाॅर्म, डी0फाॅर्म तथा ए0एन0एम0 के छात्र-छात्राओं के लिए मेगा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया है जिसमें हमारे संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें उन्हें विभिन्न कंपनियों में उत्कृष्ठ नौकरियों के अवसर प्रदान हुए। संस्थान के प्रबन्धक विक्रान्त मैंदीरत्ता ने कहा कि निश्चित रूप से इस कैंम्पस ड्राइव का आयोजन बी0फाॅर्म, डी0फाॅर्म तथा ए0एन0एम0 के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है और संस्थान आगे भी इसी तरह के छात्र-छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने संबंधी कार्यक्रमों के लिये प्रतिबद्ध रहेगा। संस्थान के छात्र-छात्राओं की कैंपस ड्राइव की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए फाॅर्मेसी कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रीती पाल, नर्सिग प्रधानाचार्या सारिका सिंह के साथ माधवी वर्मा, आकाश चांडक, निशा शर्मा, निदा खान, शिखा वर्मा, अभिषेक कुमार, दयाराम, पंकज मिश्रा, नवनीत शर्मा तथा गया प्रसाद और अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहे।