बरेली। उर्से रज़वी में कुछ ही दिन शेष है,उर्स में शामिल होने के लिये देश विदेश से लाखों ज़ायरीन शामिल होने के लिये बरेली आते है,बरेली स्मार्ट सिटी की क्षेणी में शामिल है,जब भारत के कोने कोने ज़ायरीन आएंगे तो क्या देखेगे,व्यवस्थाए तो अभी तक दुरुस्त नही हो पाई है,उर्स स्थल से कुछ दूरी पर वार्ड 41 बिहारीपुर करोलान स्थित मस्जिद आला हजरत के पीछे वाले चौक में हर साल ज़ायरीन की सेवा के लिये लंगर का इंतज़ाम होता रहा है इस साल भी होना है लेकिन चौक की सड़क जर्जर,नालिया गन्दी से भरी हुई है,सीवरलाइन के मैनहोल से गन्दगी बह रही है,जगह जगह गड्ढे है,मोहल्ले के लोगों ने कई बार शिकायत भी की पर व्यवस्थाए दुरुस्त न हुई,इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के आगे हाजी शाहीन की गली के मुख्य रास्ते पर नाली की पुलिया टूटी फूटी हुई है,इस रास्ते के कारण भी लोग परेशान है। दरगाह आला हजरत के मोड़ पर नाली पर लगा जाल ठीक न हुआ जिस कारण राहगीर चुटैल हो रहे है,वार्ड 44 मलूकपुर से लेकर जसौली टक्कर की पुलिया तक सड़क बदहाल है,मस्जिद पुरवीयान के पास सीवरलाइन की गंदगी सड़क पर बह रही है,मलूकपुर पुरानी पुलिस चौकी के बराबर वाली गली सड़क और नालिया टूटी फूटी हुई है,वार्ड 69 घेरशेख मिट्ठू की सड़कों का बुरा हाल है,मस्जिद नूरी रज़ा तम्बाकू वाली मस्जिद के पास सीवरलाइन भरी हुई हैं,वार्ड 56 कुँवरपुर जसौली स्थित मस्जिद बकरक्साब के पास सीवरलाइन चौक है।उर्से रज़वी के ज़ायरीन जब बरेली आते है तब इन्ही मोहल्लों में उनके लिये लंगर की व्यवस्था रहती है,कई स्थानों की स्ट्रीट लाइट बन्द है।वार्ड 56 खन्नू मोहल्ला स्थित मस्जिद दादा मियाँ के पास सीवरलाइन के मैनहोल की गन्दगी सड़क पर बह रही है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि उर्से रज़वी में बड़ी तादात में अलग अलग शहरों से बरेली आते है मेहमानों की मेजबानी के लिये लंगर सहित खानपान की व्यवस्था करते है इसलिए लिये क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था के साथ सड़को को गड्डा मुक्त होना भी ज़रूरी है,नगर निगम से मांग है कि उर्से रज़वी से पहले ज़ायरीन के ठहरने वाले इलाकों में व्यवस्थाए दुरुस्त हो ताकि ज़ायरीन को सहूलियत मिल सके।