बदायूँ। मुजरिया क्षेत्र के एक गांव में खेतों के किनारे प्लास्टिक के कट्टे में मांस के टुकड़े भरे पाए जाने पर सनसनी फ़ैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमीन में दबा दिया।क्षेत्र में आमजन में गोवश के मांस की चर्चा का विषय बना हैं क्षेत्रवासियो में चर्चा हैं की बिना पशुचिकित्क के मांस को जमीन में पुलिस के द्वारा दफन कराने से कई सवाल पैदा हो रहे।थाना क्षेत्र के गांव चतुरी नगला में गांव के बाहर परमू जाने वाले लिंक मार्ग पर गांव के ही उमेश के खेत के किनारे प्लास्टिक के एक कट्टे में मांस भरा मिलने की जानकारी हुई,खबर फैलते ही एकाएक भीड़ जुट गई और सनसनी फ़ैल गई।ग्रामीणों ने बताया कि कट्टे में छोटे छोटे टुकड़े कर थैलियों में भर कर कट्टे को बंद कर रखा था,जब कट्टे पर कुत्तों का झुंड लगा हुआ और मक्खियां लगती देखी तो पास जाकर देखा तो बदबू आ रही थी।ग्रामीणों ओर खेत स्वामी ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर थानाध्यक्ष आरती कौशिक मय फोर्स के पहुंची।पुलिस ने कट्टे का कुत्तों द्वारा फाड़ा हुआ मुंह देखकर मांस के टुकड़ों को देखा। एस ओ आरती कौशिक ने बताया कि किसी काले जानवर का सिर लग रहा है,और जे सी बी को मंगवाकर खेत किनारे गड्ढा खुदवाकर गढ़वा दिया।क्षेत्र में अचानक से मांस भरा कट्टा मिलने और पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के कट्टे को गड्ढे में दबवा देना चर्चा का विषय बना हुआ है।पशुचिकिताधिकारी सहसवान डा शाकिर अली ने बताया कि ब्लॉक सहसवान के किसी गांव से अथवा पुलिस से मास बरामदगी की कोई सूचना नही मिली।