बरेली। चूल्हे पर खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद मां ने बेटी की जमकर डांट लगा दी जिससे नाराज बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया उसे नाजुक हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है कैंट थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी निक्षित्र पाल की 18 वर्षीय बेटी राखी को बीती रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उसकी मां ने बताया कि राखी की मां रामप्यारी ने कल शाम को राखी से लकड़ी के चूल्हे पर खिचड़ी बनाने के लिए कहा लेकिन राखी गैस चूल्हे पर खिचड़ी बनाना चाहती थी जिसके चलते उसका अपनी मां से विवाद हो गया गुस्साई मां ने उसकी जमकर डांट लगा दी जिससे नाराज राखी ने घर के गेहूं में रखें जहर को निकाल कर खा लिया कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी पता चलने पर घर के लोगों ने पहले उसे स्थानीय डॉक्टर को दिखाया और फिर हालत नाजुक देखकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।