बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य की बड़ी कार्यवाही गोपनीय सूचना पर फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक के कमरे से 9 लाख 96 हजार रुपए रिश्वत किए बरामद, थाना प्रभारी फरीदपुर ने दो आरोपियों आलम पुत्र मुहम्मद इस्लाम और नियाज़ पुत्र शेर मोहम्मद को एनडीपीएस एक्ट के मामले में किया था गिरफ्तार, 7 लाख रुपए की रिश्वत लेकर दोनो आरोपियों को छोड़ा,गुप्त सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच के लिए सीओ फरीदपुर गौरव सिंह को भेजा मौके पर आरोपी थाना प्रभारी रामसेवक मौके से फरार, थाना प्रभारी के कमरे से 9 लाख 96 हजार रुपए बरामद। एसएसपी ने किया तत्काल आरोपी थाना प्रभारी रामसेवक को किया निलंबित। सीओ की तरफ से किया गया मुकदमा दर्ज थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित, अपराधियों पर सख्त है एसएसपी बरेली अनुराग आर्य।