बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के निकट लंबे समय से सफाई न होने से यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। उनसे उठती भीषण दुर्गंध से लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है। जिसकी बजह से यहां संक्रामण रोगों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। मोहल्ले के भरत कुमार, दिवाकर शर्मा, सुमित कुमार, नीरज शर्मा, सतीश चंद्र, नीरज यादव, बबलू, अंकित कुमार ने बताया कि मंदिर के निकट तो गंदगी का इतना बुराहाल है कि यहां की नालियां हमेशा कीचढ़ से बजबजाती रहती है। ऐसा नहीं है कि उन्होने इस समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन को अवगत न कराया हो। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है। जिससे उनमें रोष है। लगातार सफाई न होने के कारण उन्हे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा सताने लगा है। उन्होने डीएम से शीघ्र की सफाई करवाने की मांग की है।