बिल्सी। कोरोना महामारी के विरुद्ध अपना अनूठा अभियान कोरोना मुक्ति यज्ञ चला रहे आर्य समाज गुधनी के संचालक एवं सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप ने आज पहले यज्ञ तीर्थ गुधनी में फिर उझानी में प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी अवनीश चंद्र गोयल के आवास पर कोरोना मुक्ति यज्ञ किया। विशुद्ध गौ घृत तथा अत्यंत शुद्ध दिव्य औषधियों से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए तथा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आचार्य संजीव रूप यह यज्ञ कर रहे हैं। आज विश्व परिवार दिवस पर उन्होने कहा कि विश्व एक परिवार है। वेद कहता हैं वसुधैव कुटुंबकम् अर्थात सारा विश्व ही हमारा परिवार है। हम अपने परिवार में प्रेम से मिल कर रहें, एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल हों। यही सच्ची मानवता है। अवनीश चंद्र गोयल ने कहा भूमि माता है और हम सब इस भूमि के पुत्र हैं। हम सब को एक ही परमेश्वर पिता बनकर पाल रहा है। हमें आपस में लड़ना-झगड़ना नहीं चाहिए किंतु दुख आने पर एक दूसरे का साथ देना चाहिए। आज कोरोना मुक्ति का 14वां दिन था।