सुशासन दिवस के रुप में मनाया अटल जी का जन्मदिन


बदायूं सहकारी क्रय-विक्रय समिति लिमिटेड लोटनपुरा बदायूं के द्वारा कार्यक्रम संपन्न

बदायूं , बदायूं सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड लोटन पुरा शाखा के तत्वाधान मेंआज सहकारिता विभाग की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद बदायूँ के जिला अध्यक्ष सुनील राठौर ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भारत माता के सच्चे सपूत थे।उन्होंने जय जवान,जय किसान, जय विज्ञान का नारा देकर देश के वैज्ञानिकों, जवानों और किसानों को सम्मान दिया।
श्री राठौर ने कहा, देश विरोधी शक्तियां भारत सरकार को बदनाम करने के लिए किसानों को बरगला कर किसान बिल के विरोध में भारत देश का विरोध कर रही है. भारत सरकार द्वारा लाया गया किसान बिल पूरी तरह से किसानों के हित में है.भारत सरकार ने देश के अन्नदाता किसान भाईयों के लिए किसान सम्मान निधि सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में पहुंचाने का कार्य किया.किसानों के लिए नीम कोटेड यूरिया, सबसे अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे ज्यादाफसल खरीद कर किसान हितैषी सरकार होने का परिचय दिया।
कार्यक्रम का संचालन राज कुमार सिंह सेंगर ने किया।
इस दौरान अरविंद बालमीकि(सदस्य प्रांतीय अधिवक्ता परिषद भाजपा)संजीव पाराशरी, राज कुमार सिंह सेंगर, सुमित गौड़ सचिव,शकील सिद्दीकी शाखा प्रबंधक. रमाकांत गौड़.और क्षेत्र के किसान भाई मौजूद रहे।

You may have missed