बरेली। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ नें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति के आरक्षण में उपवर्गीकरण को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपा। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार समदर्शी नें कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के समर्थन का सफाई मजदूर संघ स्वागत करता है।उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से अनुसूचित जाति को और जातियों से फायदा मिलेगा। वही सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के आलोक में अनुसूचित जाति के उप वर्गीकरण के अध्यादेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। इसके साथ ही अनुसूचित जाति के समुदाय के सेवाएं दे रहे छात्रों को आईएएस पीसीएस की कोचिंग निशुल्क कराई जाए। इसके अलावा अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए उनके समुदाय से विधानसभा व विधान परिषद के लिए नामित किया जाए। उन्होंने अपनी मांगे जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वालों में कमल किशोर,उभय आर्य, वेद प्रकाश वाल्मीकि, राजकुमार समदर्शी, दीपक वाल्मीकि, मगवाल्मीकि, उमेश कठेरिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।