बदायूँ। जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 21 अगस्त को 10:30 बजे दिन मे, भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सूचना/सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण व संरक्षण के लिए निर्मित अधिनियम और नियमावली के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से देश के प्रधानमन्त्री एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रेषित किए जायेगे। साथ ही जनपद बदायूं में सार्वजनिक भवनों, शिक्षण संस्थानों, धर्म स्थलों एवम चिकित्सालयों के निकट विधि विरुद्ध ढंग से मांस मछली के विक्रय की अनुमति देने वाले खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग की जाएगी।