बरेली। फोटो विज़न क्लब द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर एक डिजिटल फोटो-शो में सुंदर छाया चित्रों की पर्दे पर प्रस्तुति की गई। रोटरी भवन हुए डिजिटल फोटो शो में फोटो विज़न क्लब के सदस्यों के कलात्मक छायाचित्रों को पर्दे पर प्रदर्शित किया गया। प्रतिभागी छायाकारों में गोपाल शर्मा, बिपिन मेहरा, शरद मिश्रा, डॉ सुधांशु आर्य, डॉ पंकज शर्मा, डॉ कामरान खान, अभय गंगवार, अभिषेक द्विवेदी, नीरज शर्मा, गौरांग दीक्षित, राकेश कच्छल और सनी नाथ थे। इसके अलावा गेस्ट सेक्शन के अंतर्गत कुछ अन्य प्रसिद्ध छायाकारों के चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शित सभी चित्रों ने अपने अनूठे संयोजन और प्रस्तुति के कारण दर्शकों को आकर्षित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में रमेश गौतम, रणजीत पांचाले, निर्भय सक्सेना, प्रेरणा वर्मा, संजीव शर्मा, माधव अग्रवाल, डॉ लवलेश दत्त के साथ बड़ी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल शर्मा ने की। संचालन पंकज शर्मा ने किया।