बदायूँ। एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों ने यूपीटेट में शामिल नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गुरुवार को सदर विधायक एवं राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता व पूर्व मंत्री भगवान सिंह को सौंपा। जिला अध्यक्ष खलीक खान के नेतृत्व में शिक्षकों ने मांग की है कि २०१८ २०१९ में यूपीटीईटी का अंक पत्र प्रमाण पत्र दिया जाए। शिक्षकों को आगामी यूपीटीईटी शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाए । एनसीटीई और एचआरडी ने भी एनआईओएस डीएलएड को शिक्षक भर्ती में शामिल करने का निर्देश दिया है ।ज्ञापन देने वालों में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हसन राशाद, जिला मंत्री मोहित उपाध्याय, जिला महासचिव आकाश शाक्य, जिला सचिव शीराज़ अहमद,ज़िला मीडिया प्रभारी अतुल वार्ष्णेय, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शबनम कुरेशी सहित मोहम्मद आरिफ ,शाबान खान, शाकिब ,कपिल मिश्रा, रेशम शबेनाज़ आदि लोग मौजूद रहे।