स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले के सभी बूथों पर कांग्रेसजन करेंगे ध्वजारोहण: ओमकार सिंह

बदायूं। प्रांतीय आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में 15 अगस्त को बूथ स्तर पर ध्वजारोहण का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रणनीति तय की गई इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा जैसा कि आप अवगत है कि 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस है, यह हमारे समृद्ध इतिहास पर चिंतन करने और स्वतंत्रता और एकता की भावना का जश्न मनाने का एक उपयुक्त अवसर है जो हमारे राष्ट्र को परिभाषित करता है। हम प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक ध्वजारोहण समारोह आयोजित करते हैं। इस वर्ष भी बूथ स्तर तक ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाना है, जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व और हमारे राष्ट्र की यात्रा पर विचार करते हुए संबोधन किया जाये। राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस अवसर पर स्थानीय समुदायों और स्कूलों को शामिल करते हुए विशेष कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित की जाये । उन्होंने कहा आइए हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत का जश्न मनाने के लिए एक साथ आएं और लोकतंत्र और एकता के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें, जो हमारे महान राष्ट्र को रेखांकित करते हैं। इस अवसर पर सेवादल कांग्रेस सह सचिव बाबू चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री अजय राय जी – पूर्व मंत्री के निर्देश पर आपसे आग्रह है कि आप अपने बूथों के सभी कांग्रेसजनों के सहयोग से 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को झंडा फहराकर कर मनायें इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि पूर्व की भांति इस 15 अगस्त को भी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्रातः 07:00 बजे सुभाष चौक स्थित सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर मालार्पण कर ध्वजारोहण के बाद प्रभातफेरी शुरू होगी उसके उपरांत प्रातः 07:15 पर शास्त्री चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर मालार्पण ध्वजारोहण, प्रातः 07:30 नेहरू चौक स्थित स्व जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर मालार्पण व ध्वजारोहण, 07:45 छ: सड़का पर ध्वजारोहण कर प्रातः 08:00 बजे गांधी ग्राउंड स्थित राष्ट्रपिता स्व महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण व ध्वजारोहण, प्रातः 08:15 पर परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण व गोष्ठी, प्रातः 09:00 बजे अम्बेडकर पार्क पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण व ध्वजारोहण, प्रातः 09:15 पर शहीद स्थल पर ध्वजारोहण व प्रभातफेरी का समापन होगा