बरेली। बारादरी थानाक्षेत्र के मोहल्ला मदीना शाह का इमामबाड़ा रोहिली टोला निवासी आसमा बी ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की है कि उसके मकान को किराए पर लेकर दबंग ने कब्जा कर लिया है। मकान खाली करने के बाद में उससे रंगदारी मांगी जा रही है। एसएसपी ऑफिस पहुंची आसमा बी ने बताया कि वर्ष 2021 में उसके पति मोहम्मद मियां ने मदीना शाही की मस्जिद के निकट हजियापुर में एक मकान खरीदा था जिसको उन्होंने अपने मित्र अथर को 4,000/ रुपए प्रतिमाह के हिसाब से किराए पर दे दिया था, परंतु उसके बाद अथर ने किराया देना बंद कर दिया। आसमा बी ने कहा कि इस दौरान उसके पति बीमार पड़ गए उसने कई बार अथर से किराए की मांग की परंतु अथर किराया नहीं दिया ,इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल अथर पर 1,20,000/ रुपए का किराया बकाया है। अथर से जब मकान खाली करने के लिए कहा तो अथर ने इसके एवरेज में 2,50,000/ रुपए की रंगदारी मांगी। किराया मांगने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी गई, जिसकी शिकायत उसने पुलिस के अधिकारियों से पहले भी की थी। उन्होंने बताया की सोची समझी साजिश के तहत दुर्गा प्रसाद से मिलकर अथर ने अपनी पत्नी नसरीन जमाल के नाम उसी मकान का फर्जी बैनामा करा लिया है । आसमा बी का कहना है कि उसके पति की मृत्यु के बाद अथर की नियत खराब हो गई और वह उनके मकान पर कब्जा कर लेना चाहता है। उसने बताया कि दबंग अथर को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते उसकी कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है। अथर के कुछ साथी हजियापुर में जमीन कब्जाने के मामले में संलिप्त है और जेल भी जा चुके हैं।आसमा बी ने अथर, नसरीन जमाल, दुर्गा प्रसाद और इकरार तथा तीन चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।