खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष कार्यकारी अधिकारी दिनेश यादव से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस खटीमा में मुलाकात की और खटीमा शहर मे बहने वाले खकरा एव एठा नाले का चौड़ीकरण, नदना नहर का चौड़ीकरण एव सफाई, नाले अतिक्रमण हटाने, कांजाबाग चौराहे से मैन चौराहे तक खटीमा मे जो एनएच के द्वारा जो निर्माण हुआ है उसका पुनर्निर्माण कर बनाया जाए नाला पतला होने एव ऊंचा होने से पानी की निकासी बाधित हो रही है की समस्याओं से अवगत कराया। दिनेश यादव जी से इस सम्बन्ध मिलने वालो मे बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामु जोशी( रामू भैया ) जिला महामंत्री सतीश गोयल ,नगर महामंत्री मनोज वाधवा, कामिल खान, भवानी भंडारी, राहुल सक्सेना, करन यादव, मोहन चोसली किशोर जोशी, तारिक मालिक उपस्थित रहे।