आजादी की सांस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की देन: ओमकार सिंह”
बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बदायूं पर भारत छोड़ो आंदोलन के जयंती अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि 1857 में विद्रोह के बाद भारत में राष्ट्रीयता का उदय होने लगा था 1885 में कांग्रेस की स्थापना के बाद इस संगठित रूप देने का प्रयास शुरू किया गया एवं महात्मा गांधी जी के दक्षिण अफ्रीका से वापस आने के बाद कांग्रेस आम जनता को कांग्रेस बनने की तरफ अग्रसर हुई देश में गांधी युग की शुरुआत हुई 8 अगस्त 1942 को ग्वालियर टैंक मैदान में कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ जनता भी गांधी जी को सुनने के लिए बेताब थी गांधी जी ने लगभग 70 मिनट तक भाषण दिया उन्होंने कहा कि मैं आपको एक मंत्र देता हूं आप इसे गांठ बांध लीजिए करो या मरो इसके बाद करो और मरो नारे के साथ भारत छोड़ो अंग्रेजों का नारा बुलंदहोने लगा और 9 अगस्त 1942 को इसकी शुरुआत की गई।

गोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुख्य वक्ता जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिस तरीके की लड़ाई लड़ी आज उसी का कारण है कि हम लोग एक स्वतंत्र देश और राज्य में स्वतंत्रता के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि आज 9 अगस्त की जयंती पर हम अपने सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम पूर्वजों को याद करके बहुत गर्वित महसूस कर रहे हैं ।गोष्ठी का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास ने किया। अपरान्ह 4:00 बजे कांग्रेस जनों ने कचहरी के शहीद स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवारों के संयोजक प्रमोद श्रीवास्तव, इरफान हुसैन,राजवीर सिंह विवेक चतुर्वेदी राजीव कुमार सिंह मोहर सिंह, देवेंद्र सिंह ,प्रेमपाल सिंह स्वतंत्रता संग्राम आश्रित परिवार के लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । गोष्ठी में तथा शहीद स्थल पर आउटरीज के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति पिछड़ा वर्ग पूर्व अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति अमन खान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह राठौर गौरव सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकील मियां आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।




















































































