एनएसएस के अटल जयंती समारोह का समापन
बदायूं। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय अटल बिहारी वाजपेई जयंती समारोह का आज जयंती की पूर्व संध्या पर समापन हो गया। तीसरे दिन छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया कर अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि अटल के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर नव युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के साथ त्याग और समर्पण की भावना को अटल ने अपने हृदय में स्थान दिया था। गीतांजलि ने कहा कि अटल के विराट व्यक्तित्व के समक्ष सभी चुनौतियां बौनी सिद्ध होती थी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि भारत को वैश्विक महाशक्ति की श्रेणी में लाने के लिए अटल इतिहास में सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी गीतांजलि को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी शर्मा रही तथा तीसरे स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अतुल कुमार रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने पुरस्कृत किया। निर्णायक के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ बरखा एवं डॉक्टर सारिका शर्मा ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

इस अवसर पर डॉक्टर संजीव राठौर, डॉक्टर नीरज कुमार, अभिषेक यादव, राजेश कुमार सिंह, अरुण सिसोदिया, देवांश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, कुमारी निशा गौतम, देवानंद, साक्षी, पायल,सीमा देवी, हर्षिता द्विवेदी, रचना यादव, ज्योति शाक्य, गुरु चरण गुप्ता, फरदीन खान आदि उपस्थित थे।
