बदायूं। प्रतिवर्ष की भांति इस कोरोना के चलते हम सब कल अपने अपने घरों में ही परशुराम जयंती समारोह मनायेंगे ओजस्वी कवि षटवदन शंखधार ने बदायूं के सभी विप्र समाज से निवेदन करते हुए कहा कि इस समय देश के हालत बिगड़ी हुई है कोरोना काल में हम सब परेशान हैं ऐसे में भगवान परशुराम की जयंती हम सब अपने घरों में मनायेंगे सुबह हम सब अपने घरों में यज्ञ और प्रसाद का भोग लगाएं और गरीब लोगों को भोजन , वस्त्र आदि वितरण कर सकते हैं उसके बाद हम सब मिलकर कामना करें कि भगवान परशुराम हम सब के कष्टों को दूर करें देश की स्थिति को सुदृढ़ करें जिससे हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ सके शाम को देशी घी के हम सभी लोग अपने घर के दरवाजे पर दीपक जलाये जिससे अंधकार खत्म हो और हम सब प्रकाश की ओर आगे बढ़े यह संदेश दे शाम 6 बजे वर्चुअल सभी कार्यक्रम में शामिल हो इसी के चलते एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जो सांय 6 बजे शुरू होगा जिसमें विभिन्न जनपदों के साहित्यकार शामिल होंगे।