बरेली। नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा है कि सिरौली के गाँव में मुस्लिम परिवार का घर जलाने और पुलिस वाहन तोड़ने वालों को जेल भेजा जाए। उन्होंने सेंथल में छात्र फ़रमान अली को उसकी दाढ़ी के कारण प्रताड़ित करने वाले प्रधानाचार्य को बर्ख़ास्त करने की माँग भी की है। नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि सिरौली की घटना में लापरवाह पुलिसकर्मियों का निलंबन कर आला अधिकारियों ने अच्छा क़दम उठाया है मगर उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि घर जलाने वाले सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। इससे क़ानून को हाथ में लेने वालों को कड़ा संदेश जाएगा कि वो जैसा चाहें वैसा नहीं कर सकते। नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि जिनका घर तक जला दिया गया, अब उनका और उत्पीड़न नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें इंसाफ़ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरएसी इंसाफ़ दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है। मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने सेंथल में नौवीं कक्षा के छात्र फ़रमान अली की दाढ़ी पर आपत्ति जताते हुए उसका उत्पीड़न करने वाले आज़ाद नौरंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम अचल खरवर की बर्ख़ास्तगी की माँग उठाई है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के प्रति नफ़रत सड़क से लेकर स्कूल-कॉलेज तक पहुँच गई है। प्रधानाचार्य ने मुस्लिम बच्चों को तालीम से रोकने के लिए इस तरह कि हरकत की है उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निऱीक्षक और अन्य आला अधिकारियों को स्वत: संज्ञान लेकर प्रधानाचार्य पर कार्रवाई करनी चाहिए थी मगर वो अब भी मामले को टाल रहे हैं। नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि इस मामले में आला अधिकारियों को प्रधानाचार्य को बर्ख़ास्त करना होगा वरना घर जलाने वालों को जेल भेजे पुलिस, दाढ़ी विरोधी प्रधानाचार्य बर्ख़ास्त हो।