बरेली । झारखंड प्रदेश के राज्यपाल की शपथ लेने के बाद पहली बार बरेली पहुंचे महामहिम संतोष गंगवार ने विकास भवन में मीडिया से बात की। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया का आभार प्रकट किया साथ ही बरेली के लोगो का जो प्यार उन्हें मिला उसको उन्होंने दिल से आभार प्रकट किया। आपको बता दें महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार तेहरवीं लोकसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में रहते हुए पेट्रोलियम राज्य मंत्री बनाए गए थे उनके कार्यकाल में कई ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं का विस्तार हुआ जिससे देश की अर्थव्यवस्था उन्नति की ओर बड़ी उनके ही कार्यकाल उन्होंने झारखंड का भी दौरा किया और वहां की बहुमूल्य खनिजो का उपयोग कैसे भारत की उन्नति में किया जाए इसको लेकर कई योजनाएं बनाई थी, अब जब महामहिम संतोष गंगवार झारखंड के राज्यपाल बन गए हैं तो संतोष गंगवार का कहना था कि झारखंड को किस तरह से और ऊंचाइयों पर ले जाया जाए इसको लेकर राज्य गवर्नमेंट और केंद्र की गवर्नमेंट से बातचीत की जाएगी, साथ ही साथ झारखंड में कई संस्कृति एक साथ विराजमान है उस संस्कृति को किस तरह से विश्वपटल पर ले जाए इसको लेकर भी कार्य किया जाएगा। वही अब झारखंड में कुछ समय मे चुनाव होने है ऐसे में झारखंड के विकास और समृद्धि को नई दिशा मिले इस पर काम होना चाहिए।