फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास हाईवे पर सरिया फैक्टरी के सामने डीसीएम की टक्कर से ईरिक्शा पलट गया। ईरिक्शा सवार चार छात्र व रिक्शा चालक घायल हो गए। हादसे में दो छात्रों की हालत गंभीर देखकर परिजन कानपुर ले गए। पुलिस डीसीएम चालक को गिरफ्तार किया है। औंग थाने के रामपुर गांव निवासी शुभम सिंह ई-रिक्शा चालक है। वह चौडगरा से यात्रियों को लेकर औंग जा रहा था। डीसीएस की टक्कर से हादसे में कल्यानपुर थाने के चौडगरा के विमल प्रताप सिंह चौहान का कक्षा सात में पढ़ने वाला पुत्र अभय प्रताप सिंह (12) और कक्षा छह का छात्र रुद्र प्रताप सिंह (10), चौडगरा के जसवंत सिंह का कक्षा 11 में पढ़ने वाला पुत्र आदित्य (17) घायल हुए। तीनों रामआसरे बालिका इंटर कॉलेज औंग जा रहे थे। चौथा घायल चौडगरा के सुरजन गोस्वामी का कक्षा आठ में पढ़ने वाला पुत्र अमन गोस्वामी (14) आदर्श जनता इंटर कॉलेज औंग जाने को रिक्शे में बैठा था। राहगीरों ने चालक समेत चारों छात्रों को बाहर निकाला। सगे भाइयों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने कानपुर रेफर किया। मौके से भाग रहे डीसीएम चालक को घेरकर राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। डीसीएम चालक गोंडा जनपद के कटेहरी कोतवाली का प्रदुमन है। वह प्रयागराज से तार लोडकर दिल्ली जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया चालक को हिरासत में लेकर डीसीएम थाने में खड़ा कर लिया गया है। हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। हाईवे पर सरिया फैक्टरी के सामने खड़े होने वाले ट्रक की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती है। हाईवे पर मैदा मिल, केमिकल, सरिया फैक्टरी हैं। यहां बेतरतीब तरीके से ट्रकों का जमावड़ा लगता है। ट्रकों से आधा हाईवे यातायात से बाधित रहता है। गैर प्रांत के बड़े ट्रेलर व ट्रक कच्चा माल लेकर आते हैं। खाली करने के लिए हाईवे में खड़ा कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।