बरेली । कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और बताया कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन विभिन्न जिलों में महानिदेशक स्कूल शिक्षा व राज्य 746 कस्तूरबा कस्तूरबा गाँधी आवासीय परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा संचालित तालिका विद्यालयों का सकुशल पूर्वक संचालन वर्ष 2005 से अबाध गति से होता चला आ रहा है लेकिन आजतक अल्प मानदेय संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने व विभिन्न समस्याओं के निराकरण की दिशा में शासन एंव विभागीय स्तर से कोई पहल नहीं किया गया विभिन्न श्रेणी वर्ग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को आपसे बहुत आशा व उम्मीद हैं कि आप हमारी समस्याओं की तरफ ध्यान देंगे हम सभी कर्मचारियों की कुछ प्रमुख समस्याएं हैं जो ऑनलाइन उपस्थति पर तत्काल रोक लगाये जाने की सख्त जरुरत है विभाग किसी भी कर्मचारी को डाटा का कोई पैसा नहीं देता है न ही विभाग से कोई टेबलेट्स दिया गया है। केजीबीवी स्कूल ऐसे जंगल व निर्जन स्थानों पर संचालित हैं जहाँ नेटवर्क नहीं रहता सबसे ज्यादा समस्या चपरासी, चौकीदार, व रसोईयाँ को उठानी पड़ती है उनका मानदेय इतना कम है कि वह मोबाईल नहीं खरीद सकते हैं।