बरेली । निश्चित तौर पर 2024-25 बजट आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें कुछ ख़ास बात जो अच्छी है मुद्रा लोन की लिमिट 20 लाख कर दी गई महिलाओं के नाम से संपत्ति में शुल्क घटोतरी, टैक्स स्लैब में थोड़ी राहत . चमड़े की वस्तुयें, फ़ुटवियर, सोना, गहने, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक्स, कैंसर की दवा, सोलर पेनल आदि सस्ते होंगे पिछला बजट कहाँ और कितना खर्च हुआ ये भी जानकारी जनता को मिलनी चाहिये.. मझोले व आम व्यापारियों के लिये कोई भी व्यवस्थित रूपरेखा नज़र नहीं आ रही जो आम व्यापारियों को राहत दें चूँकि ऑनलाइन व्यापार ने व्यापारी की कमर तोड़ रखी है जिस पर सरकार को क़दम उठाना चाहिये साथ ही सरकारी उद्योगों के विकास पे ध्यान देना चाहिये और रोज़गार का सृजन करना चाहिये.. निजीकरण की व्यवस्था को हावी होने से रोकना चाहिये..