बदायूँ।।बीआईएमटी कॉलेज में सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें 41 छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज निदेशक अक्षज रस्तोगी एवं आशीष सिंघल द्वारा किया गया। निदेशक अक्षज रस्तोगी ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरित कर संदेश दिया और बताया कि उ.प्र. सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान से छात्रों को शिक्षा के प्रति आगे लाया जा रहा है। गरीब छात्र-छात्रा जो मोबाइल/टैबलेट के अभाव में जरूरी जानकारी से वंचित रह जाते हैं वह उन्हें अब आसानी से मिल सकेगी। इसके साथ ही वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत कॉलेज प्रांगण में सभी छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण भी किया गया। शासन से प्राप्त पौधे छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने नाम से लगाये और इसके साथ ही शपथ भी ली कि इन पौधों की दिन-रात सेवा करेंगे व देखभाल करेंगे और आस-पास के लोगों के लिए भी पौधो लगाने को जागरूक करेंगें। छात्र-छात्राओं ने अमरूद, आम, आंवला, अनार आदि के फलदार पौधों को रोपित किया। निदेशक आशीष सिंघल ने बताया कि वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। वृक्ष न हो तो हम सांस कैसे ले पायेंगे। जीवन जीना है तो वृक्ष लगाना है संदेश के साथ उन्होंने कार्यक्रम का समापन किया।