बरेली । किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रवक्ता मोहम्मद इक़बाल एडवोकेट और महासचिव सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। मोहम्मद इक़बाल ने कहा कि तहसील फरीदपुर से खुदारास मार्ग एन एच 24 ग्राम क्योमी से होते हुए ग्राम सैदापुर के पास कैलाल नदी पर पुल व आम सेदापुर के बीच सडक पूरी तरह से टूट गई है। इस पुल से लगभग 25 गांव के लोगों का आवागमन रहता है। इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। छुट्टा पशु सारी फसल खराब सर रहे हैं। और छुट्टा पशु कई बार किसानो को घायल भी कर देते है। इन छुट्टा पशुओ को जल्द-2 पकड वाया जाय। बाढ से हुई किसानों की फसल खराब लेखपाल द्वारा नाप तोल कराकर उन्हें उचित मुभावजा दिलाया जाये। पालतू गाय को किसान छुट्टा छोड़ देते है उनपर कर्रवाही की जाए, ग्राम सिमरा अजूब बेगम में बंदरों का आतंक है लगभग 200 से अधिक बन्दर है , आवारा पशु मानकर सरकारी खर्चे पर पकड़वाकर दूर जंगलों में छुड़वाया जाए । वन विभाग के कर्मचारियों को गांव – गांव जाकर बकरी पालकों तथा ग्रामीणों को हिदायत करे हरियाली पेड़ पौधों को काटने और छाटने बालो पर कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने बालों खेमकरन लाल , तौफिक खा , हीरालाल , फैजान , जमशाद अली आदि मौजूद रहे।