बदायूँ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा खानकाह ए क़दरिया के सज्जादा नाशी हज़रत शेख़ अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिम क़ादरी के विसाल होने पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संदेश जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद के द्वारा भेजा। जिसको लेकर प्रातः ६ बजे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने मौलाना अतिफ मियां कादरी को शोक संदेश सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मुझे बदायूँ खानकाह ए क़दरिया के सज्जादा नाशी हज़रत शेख़ अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिम क़ादरी साहब के इंतेकाल का दुःखद समाचार मिला। हजरत शेख अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिम क़ादरी साहब ने आध्यात्मिक जगत में बेशक़ीमती योगदान दिया। उनके निधन से समाज को एक अपूर्णय क्षति हुई है।