बदायूँ। केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के केंद्रीय चेयरमैन व अध्यक्ष केशव पंडित के निर्देशानुसार युवा पत्रकार हर्षित मिश्रा को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला इकाई के जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिन्हें पत्रकारिता में पांच साल का अनुभव है। कई दैनिक अख़बार पत्रिका व न्यूज़ चैनल का अनुभव है। हर्षित मिश्रा वर्तमान में अमर प्रभात में संवाददाता हैं और पत्रकार एकता संघ के जिला उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके है। केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के केंद्रीय चेयरमैन व अध्यक्ष केशव पंडित ने हर्षित मिश्रा को बदायूं जिला इकाई के जिला चेयरमैन मनोनीत किए जाने से संबंधित सूचना जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य में संगठन को मजबूत करने और पत्रकार जगत के साथियों के हित में दायित्यों को निर्वाहन करेंगे । बदायूं जिला ईकाई के जिला चेयरमैन हर्षित मिश्रा ने बताया कि बदायूं जिला की इकाई जल्द गठित करते हुए कमेटी का विस्तार कर लिया जाएगा. कमेटी में वरिष्ठ पत्रकारों को जगह दी जाएगी ताकि पत्रकारिता की चुनौतियों का सामना किया जा सके। केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के केंद्रीय चेयरमैन व अध्यक्ष केशव पंडित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की हमारा संगठन उत्तर प्रदेश में 10 प्रमुख बिन्दुओं पर प्रमुखता से कार्य करेगा।