कुलभूषण शर्मा पर्यावरण रक्षा शिरोमणि सम्मान एवं कविगण हुए काव्य शिरोमणि सम्मान से किया सम्मानित
बरेली। माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी , ऑल इंडिया रियल फ़ॉरकल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी , महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में *पर्यावरण रक्षा शिरोमणि सम्मान एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस, सिविल लाइंस, बरेली के सभागार में संस्थापक , राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं सरंक्षक सी एल शर्मा, अनुपम कपूर के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख अजय गंगवार, विशिष्ठ अतिथि पंकज अग्रवाल, वी पी खंडेलवाल, मोहम्मद नवी,नीरज शर्मा,जे आर गुप्ता,डॉ. रीता शर्मा ने माँ गँगा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम सत्र में काव्य गोष्ठी का शुभारंभ उन्नति शर्मा ने माँ शारदे की वंदना से की । अध्यक्षता कवि राजेश गौण ने की वहीँ गोष्ठी का संचालन प्रख्यात कवि जीतेश राज नक्श ने किया। इस अवसर पर कवि कमल सक्सेना ने कहा कि आधे पेट रोटी वाला यहाँ खुशी खुशी जिये , भरे पेट रोटी वाला यहाँ नित मदिरा के प्याले पियें। मेरे देश में यह कैसा खेल तमाशा हैं, नदियां है खामोश समंदर प्यासा हैं।। संचालन कर रहे जीतेश राज पीलीभीती ने कहा कि झूठे मक्कारों को रोना अच्छी बात नहीं साहिब,खुली हुई आंखों से सोना अच्छी बात नहीं साहिब। हमकों सबक सिखाया है ये ज़ालिम दुनिया वालों ने, हद से ज्यादा अच्छा होना अच्छी बात नहीं साहिब।। हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष ने कहा कि आओ थोड़ी चर्चा कर ले, आस पास के बारे में। बढ़तें मरुथल घटती जाती हरी घास के बारे में। युवा उन्नति शर्मा ने कहा कि मगर इतना करो वादा ह्रदय के तार ना टूटे।तेरे माँ बाप ना रूठे मेरा घर द्वार ना छूटै।। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राजेश गौड ने कहा कि बेटिया जिसके घर जायगी उसकी ही होकर रह जाएंगी, छूट जाएगा नचंन कहीं, याद बनके रह जाएगी।। दूसरे सत्र में सम्मान समारोह के अंतर्गत संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजसेवी कुलभूषण शर्मा को नगर निगम बरेली के द्वारा पुनः स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने पर रामनामी दोशाला उड़ाकर , पगड़ी पहनाकर, माल्यापर्ण कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पर्यावरण रक्षा शिरोमणि सम्मान 2024 से सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कवि जीतेश राज पीलीभीती ,कमल सक्सेना, राजेश गौड़ , हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष,युवा उन्नति शर्मा को काव्य शिरोमणि सम्मान 2024 से नवाजते हुए उन्हें रामनामी दोशाला उड़ाकर ,पगड़ी पहनाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रीता शर्मा ने ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी गीत की अविस्मरणीय प्रस्तुति से समां बाँधा।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरताज हुसैन ने किया। इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि संगठन परिवार को उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में श्री गँगा, गौ,बेटी,पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की अलख जगाना हैं, वहीँ सामाजिक सरोकारों के लिए प्रयासरत जनों को सम्मानित कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना हैं। इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हुए पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, सरंक्षक सी एल शर्मा, अनुपम कपूर, मोहम्मद नवी,नीरज शर्मा, वी पी खंडेलवाल के साथ कनिष्क शर्मा,कुलभूषण शर्मा,डॉ. सरताज हुसैन, सुनयना स्पेन्सर, डॉ. रीता शर्मा,डिम्पल मेंदीरत्ता, बिन्दु सक्सेना, डॉ. शिफांलिका ,बीना रस्तोगी,बंटी ठाकुर,कवल सिंह, चन्द्रभान सिंह रत्नाकर,रवि कुमार, धीरज कुमार,नरेंद्र पाल, अभिषेक शर्मा, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।