बुलंदशहर। के पास जहांगीराबाद में एक युवक का रील बनाने का वीडियो वायरल हो गया है। युवक ने पेंट में तमंचा लगाकर रील बनाई। जिसके बाद अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का अपनी पेंट में फिल्मी अंदाज में तमंचा लगाकर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। बृहस्पतिवार को क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें युवक तमंचा लगाकर घूमता दिखाई दे रहा है। इसके बाद युवक ने हाथ में तमंचा लेकर रील भी बनवाई। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।