हिमाचल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक मिलीं 1406 शिकायतें, इन नेताओं पर लगे आरोप

Screenshot-2024-05-22-194338
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

शिमला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक प्राप्त 1406 शिकायतों में से 1235 का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य संपर्क केंद्र पर टोल फ्री नंबर पर 778 शिकायतें प्राप्त हुईं। वहीं जिला संपर्क केंद्रों के माध्यम से 1950 आपत्तियां दर्ज की गईं, जिनमें से 691 का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त राज्य और जिला एमसीसी नोडल अधिकारियों के माध्यम से 349 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 266 का समाधान कर दिया गया है। सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त 279 शिकायतों पर जांच कर समय सीमा के भीतर निर्णय लिया गया है और उल्लंघन की स्थिति पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त 88 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी की रैली में बाधा डालने के लिए भाजपा की ओर से गत दिवस दायर की गई शिकायत पर लाहौल-स्पीति के काजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध आईपीसी की धारा 341 और 323 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया जारी है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपमंडलाधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया गया है। मनीष गर्ग ने कहा कि हमीरपुर कांग्रेस यूथ क्लब यूजर द्वारा फेसबुक अकाउंट पर कंगना रणाैत के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के संबंध में भाजपा की गई शिकायत पर की गई जांच की विस्तृत रिपोर्ट के साथ इस मामले को भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। इसके साथ ही उपयोगकर्ता को पोस्ट हटाने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणाैत के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायत में भाजपा उम्मीदवार पर चुनावी रैलियों के  भाषणों में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें पालमपुर बस स्टैंड पर एक व्यक्ति के हमले से घायल लड़की के चिकित्सा उपचार को पूरा करने के बारे में सार्वजनिक घोषणा के लिए कंगना रणाैत के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, चुनाव प्रचार के दौरान उनकी धार्मिक टिप्पणियों के लिए उन्हें एक और नोटिस भी जारी किया गया है। इसी प्रकार भाजपा ने भी कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर कंगना रणाैत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें जांच कर रिपोर्ट भारत चुनाव आयोग को भेज दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के संबंध में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आचार संहिता के दौरान नए लाभार्थियों का चयन न करने और इस योजना का प्रचार न करने के निर्देश दिए। जयराम ठाकुर की ओर से की गई शिकायत के आधार पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग की आरे से सरकारी योजनाओं पर आधारित लगाए गए होर्डिंग को प्रदेश भर के विभिन्न भागों से हटाया गया।जगत सिंह नेगी की शिकायत पर, जिसमें उन्होंने जयराम ठाकुर द्वारा विधानसभा परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित करने का आरोप लगाया था, में पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया गया। कांग्रेस के लीगल सेल की ओर से ‘जयराम ठाकुर फाॅर सीएम हिमाचल’ के फेसबुक पेज के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने और गर्भवती महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत भी प्राप्त हुई थी। इस पर कार्रवाही करते हुए पुलिस महानिदेशक को अतिशीघ्र प्राथमिकी दर्ज करने और उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार बोल हिमाचल की सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के संबंध में भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसमें पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के अनुसार सदर पुलिस थाना शिमला में सीआरपीसी और आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आरपी अधिनियम-1951 की धारा 125 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफामर्स को भी अकांउट की जानकारी प्राप्त करने के संबंध में सीआरपीसी के एस 91 के तहत नोटिस जारी किया गया।  रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर के खिलाफ एमसीसी के उल्लंघन के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को भाषण की ट्रांसक्रिप्ट के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। इसी प्रकार विधायक संजय रतन और गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मिली हैं, जिसका उनसे जवाब मांगा गया है। विधायक संजय रत्न और गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया को धार्मिक भावना भड़काने के लिए नोटिस जारी किया गया और उनसे जवाब मांगा गया। राज्य भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ भी ऊना में एक भाजपा उम्मीदवार पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें भाषण की ट्रांसक्रिप्ट आगामी कार्रवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई है।    कांग्रेस के कानूनी समन्वयक ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सोशल मीडिया पेज के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें एलईए फेसबुक और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किए गए हैं। इसी प्रकार, तीन वर्ष से अधिक समय पर एक ही स्थान पर तैनात कर्मचारियों डीआरडीए कुल्लू के परियोजना अधिकारी, एसएचओ पांवटा साहिब, कमांडेंट होमगार्ड हमीरपुर, बीडीओ बिझड़ी को स्थानांतरित किया गया है। खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब के खिलाफ भी शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर को उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन के विरुद्ध शिकायत पर मुख्य सचिव से उचित कार्रवाही करने का आग्रह किया गया। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो बनाने और संपादित करने के लिए भाजपा आईटी सेल के खिलाफ एक शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं और चुनाव आयोग को संपादित वीडियो को हटवाने का आग्रह किया गया है। राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव जिला सिरमौर में तैनात शास्त्री अध्यापक के खिलाफ एक राजनीतिक दल के चुनाव अभियान में भाग लेने के लिए प्राप्त शिकायत प्राप्त हुई है। जिला निवार्चन अधिकारी सिरमौर द्वारा शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी शिमला को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के पुनर्नियुक्त सहायक अभियंता को चुनाव संबंधी कोई भी कार्य न सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्य अभियंता की पुनर्नियुक्ति पर की गई शिकायत के खिलाफ निदेशक एचपीएसईबीएल शिमला-4 को आदर्श आचार संहिता के दौरान नियुक्ति को होल्ड पर रखने का निर्देश दिए गए हैं। आदर्श आचार संहिता के दौरान बिजनेस प्रमोशन के लिए बैठक आयोजित करने के संबंध में एक शिकायत पर परियोजना निदेशक एवं निदेशक पर्यटन से रिपोर्ट मांगी गई और बैठक रद्द कर दी गई थी।  राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के सहायक प्रोफेसर (म्यूजिकल वोकल) के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर सचिव शिक्षा को अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, एचपीएसईबीएल घुमारवीं के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है।शिकायत पर निदेशक (कार्मिक) एचपीएसईबीएल को उक्त अधिकारी को जिले से बाहर स्थानांतरित करने और सेवा नियमों के अनुसार उसके आचरण की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों को भाषणों/बयानों के संबंध में 1 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की प्रतियां साझा की गई हैं, जिसमें आदर्श चुनाव आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई है। घुमारवीं में राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के कारण दोबारा नौकरी पर रखे गए कानूनगो के खिलाफ एक शिकायत पर एसीएस (राजस्व) को उनकी दोबारा नौकरी के आदेशों की समीक्षा करने के लिए कहा गया है।  उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग के पास केवल वहीं शिकायतें लंबित हैं जिनकी जांच चल रही है या रिपोर्ट वांछित है। इसके अलावा अन्य सभी शिकायतों का निवारण कर दिया गया है।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights