बदायूँ। गायत्री शक्ति पीठ ,बहेड़ी पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति के अध्यक्ष विष्णु असावा ने अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रभाकर सक्सेना एआरपी बिसौली रहे। कार्यक्रम मे जिला सचिव षटवदन शंखधार ने बताया कि उत्तरप्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बहुत जल्द बदायूं जिले के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के टापर्स को सम्मानित करने जा रही है जिसमें जिन छात्र/छात्राओ ने हाईस्कूल/ इंटर टाप उत्तर प्रदेश में किया है वे सभी अपना डाटा उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति के कार्यालय मे जमा कर दे कुछ छात्र का डाटा जमा भी चुका है। कार्यक्रम मे सभी समिति सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें। बैठक में ओजस्वी जौहरी, पवन शंखधार, विष्णु असावा, विवेक यादव, अमित वर्मा, गणेश, आशीष, हर्षवर्धन मिश्रा, ललितेश कुमार ललित, अचिन मासूम, आदि उपस्थित रहें।