बरेली। नाथनगर रक्तदान सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के रक्त शिरोमणि वार्षिक सम्मान समारोह में रविवार को मुख्य अतिथि सांसद पूर्व मंत्री संतोष गंगवार , विशिष्ट अतिथि महापौर उमेश गौतम थे। सभागार में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के अलावा बरेली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संभ्रांत सामाजिक कार्यकर्ता उद्यमी व शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से गौरव जिंदल एस.के सूरी , एस.के कपूर , तनुज भसीन , दीपमाला पांडे ,कल्पना देव , नीता गोयल , अजय राज शर्मा, मनीष अग्रवाल , इस अवसर पर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से 200 बार रक्तदान किए हुए दीपक बंगाल और तोमर उपस्थित थे इस अवसर पर रुद्रपुर से आए हुए रक्तबीर जगजीत सिंह और दिलजीत जिन्होंने 100 बार रक्तदान किया है सहारनपुर से मोहम्मद दानिश बिजनौर से राहुल राजपूत 50 बार डोनेशन कर चुके हैं इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनूप किशोर शर्मा संस्था के संरक्षक सर्वेश वर्मा निदेशक बृजेश तिवारी उपनिदेशक अमित कौशिक , सचिव रामाशीष यादव , महिला प्रकोष्ठ प्रभारी दीप्ति पांडे , स्वाति कश्यप , वरुण तिवारी , गौरव आदि लोगों ने सभी रक्त वीरों का विशेष आभार जताया और संस्था को नियमित रूप से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को रक्त शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया संस्था आगामी मानसून में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम चलाएगी संस्था से जुड़े नियमित रूप से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का और अन्य लोगों का रक्त शिरोमणि सम्मान से सम्मान किया जाएगा इस जिसकी जनकारी मीडिया प्रभारी निवास यादव ने दी।