शिक्षा का अधिकार एवं उपभोक्ता फोरम विधिक जागरूकता शिविर में मेधावियों को किया सम्मानित
बदायूँ। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में 17 मई समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिक्षा का अधिकार एवं उपभोक्ता फोरम से सम्बन्धित विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन पी०एम० राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज जनपद में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कुमारी कशिश सक्सेना, अस्टेिन्ट एल०ए०डी०सी०, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के द्वारा अपने वक्वव्य में शिक्षा के अधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के वारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी, श्री सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार, तहसील सदर द्वारा अपने वक्तव्य में जनकल्याणकारी सम्बन्धी योजनाओं एवं अपने व्यक्तित्व की पहचान सम्बन्धी दस्तावेज / प्रपत्र यथा राशन कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र व आय प्रमाण-पत्र आदि को निर्गत करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी एवं विद्यालय के प्रध् पानाचार्य, अल्पना कुमार द्वारा बालिकाओं के अधिकारों एवं उपभोक्ता अधिकारों के विषय पर छात्राओं को जागरूक किया गया, बच्चों से अपील की गयी कि शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ जागरूक रहना अति आवश्यक है।

उक्त शिविर के अन्त में शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु निःशुल्क विधिक सहायता के सन्दर्भ में आवेदन कर सकते है। इसी कम में उन्होने बताया कि दिनांक 13. 07.2024 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सूक्ष्म लघु प्रकृति के वादों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते है। इसी क्रम में पी०एम० श्री राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज जनपद बदायूं के मेधावी छात्राओं द्वारा उ०प्र० बोर्ड इलाहाबाद द्वारा आयोजित की गयी बोर्ड परीक्षा में इण्टरमीडिएट की कक्षा में प्रथम श्रेणी 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सुश्री खुशी कश्यप, एवं दशवीं कक्षा में द्वितीय श्रेणी 83.53 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सुश्री खुशी यादव व प्रिया राठौर द्वारा समान अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।उक्त शिविर में रवि कुमार, संरक्षण अधिकारी, जनपद बदायूं, भमरपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता-बाल संरक्षण इकाई, जनपद बदायूं, संगीता, प्रभारी थानाध्यक्ष महिला थाना, जनपद बदायूं, छवि वैश्य, महिला शक्ति केन्द्र, जनपद बदायूं, डॉ० रिहाना, डॉ० सरला रानी, सुमिता गोला, प्रवक्तागण, सुश्री निशात बेगम, सुश्री जाकिरा नुसरत, प्रियंका शर्मा, सुश्री पूजा वर्मा, दीप्ति वर्मा, सुनीति यादव, शिखा उपाध्याय, नेहा कुमारी सहायक अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० शचि गुप्ता द्वारा किया गया।













































































