दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कॉलर बेज सेरेमनी हुआ,शैक्षणिक व सांस्कृतिक उत्कृष्टता के आधार पर ओवरऑल टॉपर्स चुने गए

बदायूँ। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कॉलर बेज सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मैनेजर ज्योति भारती, परवीन कौर, कपिला भारती के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में बच्चों की शैक्षणिक व सांस्कृतिक उत्कृष्टता के आधार पर ओवरऑल टॉपर्स, सब्जेक्ट टॉपर्स, तथा इंप्रूवमेंट छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बहुत से रंगारंग कार्यक्रम गीत, नृत्य, गायन तथा वादन सभी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए जिनको बहुत सराहा गया तथा पूरा परिसर विद्यालय बैंड व गीतों से गुंजायमान रहा।

इसके बाद विद्यालय के ओवरऑल टॉपर चुने गए कक्षा 3 से 9 तथा कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं को टाई लगाकर, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विषयवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गाए गए गीत व बच्चों के पैरों की थाप ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ज्योति भारती ने कहा कि -शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आना मेधावियो की शान है इस शान को सम्मान स्वरूप हर्ष के साथ मनाना चाहिए तथा सभी छात्र- छात्राओं को इन मेधावियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा जीत का परचम सभी को लहराना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल बच्चों के पक्ष में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है जो प्रशंसनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने कहा कि -अच्छे अंक लाना व मेधावियों की लिस्ट में आना हर बच्चे का सपना होता है

जो की पूर्ण होना भी चाहिए, परंतु यह पूर्ण तब ही होगा जब आप निराशा का त्याग करके कठिन परिश्रम करेंगे, जिस परिश्रम में हम हमारा विद्यालय पूर्ण रूप से आपके साथ है। विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी अभिभावकों का सम्मान स्वरूप धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है उनके सम्मान में अभिभावकों का सम्मान भी निहित है। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजीव सामन्तो जी ने भी सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व सम्मान प्राप्त करने पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अंशी मिश्रा,सिद्धि व योगिता कक्षा 11की छात्राओं द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।