बदायूँ। शहर की सीमा पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा नवादा पर दास पीजी कॉलेज के सामने छोले भटूरे की गुप्ता जी की चर्चित दुकान काफी समय से है। यह खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के चंद कदम दूरी पर है। आज सुबह 6:00 बजे छोले की सब्जी बनाते समय रेस्टोरेंट मालिक 55 वर्षीय हरिओम गुप्ता के कपड़ों में आग लग गई। रेस्टोरेंट में काम करने वाले स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह गुप्ता जी छोले की सब्जी बना रहे थे। गुप्ता जी के कपड़े जलते हुए चूल्हे की तरफ को बढ़ गए जो गुप्ता जी के शरीर में आग ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया और बुरी तरह से चीख पुकार मचने लगी। आग लगते ही वहां पर काम कर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची चौकी खेड़ा नवादा की पुलिस ने आग पर काबू पाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल से बरेली के निजी अस्पताल को ले जाया गया है।