उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार टैम्पो ने ई – रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई – रिक्शा में बैठी एक महिला की मौत हो गई । वहीं पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वही महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। शनिवार की देर सांय थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव बिलौलिया की रहने वाली नन्हीं देवी (50) पत्नी रतन देव शर्मा बदायूं किसी काम से गई थी । वह जब बदायूँ से वापस ई – रिक्शा से अपने गांव के लोगों के साथ घर जा रही थी तभी थाना उझानी क्षेत्र के जजपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार टैम्पो ने ई – रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें नन्हीं देवी की मौत हो गई । जबकि ई – रिक्शा में सवार पांच लोग गंभीर से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है । पुलिस ने नन्ही देवी के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है । नन्हीं देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।