एंटरटेनमेंट। कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे इस शो के आगामी एपिसोड में अभिनेता विक्की कौशल अपने भाई सनी कौशल के साथ बतौर मेहमान शिरकत करने वाले हैं। बुधवार को इस नए एपिसोड का टीजर नेटफ्लिक्स ने जारी किया। जारी हुए प्रोमो में इस एपिसोड की झलक मिल रही है और पता चल रहा है कि यह शो काफी मजेदार होने वाला है। कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी मजेदार अंदाज में मेहमानों से मुलाकात करते नजर आते हैं। विक्की कौशल के साथ भी वह कुछ ऐसा ही हंसी-मजाक कर रहे हैं। साड़ी पहने सुनील ग्रोवर, विक्की कौशल को अपना पति बताते हुए उनसे रोमांस करने की कोशिश में दिखे। हालांकि, विक्की कौशल भी अपने मजाकिया अंदाज में उन्हें जवाब दे देते हैं।कपिल शर्मा शो के दौरान विक्की कौशल के भाई सनी कौशल से भी हंसी-मजाक करते दिखे। वह सनी को अभिनेत्री शरवरी वाघ के साथ उनके कथित अफेयर और उससे जुड़ी अफवाहों को लेकर छेड़ते दिखे। इस पर सनी के जवाब से पहले ही विक्की ने मजेदार अंदाज में कहा, ‘वह (कपिल) तेरे जवाब का इंतजार नहीं कर रहा, पंचलाइन मारी जा चुकी है’। इस दौरान बड़े भाई के गाने को लेकर सनी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘उसे गाना आता नहीं है, लेकिन पैशन के साथ गाता है’। कपिल ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘ये तारीफ है या बेइज्जती? समझ नही आ रहा’।प्रोमो में कौशल ब्रदर्स बचपन की यादें साझा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। विक्की ने बताया कि बचपन में कभी-कभी पापा के साथ चलते-चलते सनी गटर में गिर जाता था । इस पर दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे। इसके साथ ही विक्की ने बताया कि उनके पिता मेहमानों के सामने उनसे जबरदस्ती डांस करवाते थे। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर हर सप्ताह शनिवार रात 8 बजे प्रसारित होता है। अब तक शो के तीन एपिसोड आ चुके हैं। पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर नजर आए थे।