कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार की रात 1 बजे के समीप कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला के तोमर बस्ती के रहने वाले सौरभ तोमर (30) पुत्र राकेश तोमर बाइक द्वारा उझानी से अपने घर कछला जा रहे थे वह जैसे ही कछला में एक पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन बाइक सवार सौरभ तोमर को टक्कर मारकर फरार हो गया । बताया जाता है अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल सौरभ तोमर को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां सौरभ तोमर की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।