मुरादाबाद। कोतवाली पुलिस ने कार चालक की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें चालक के बेटे ने आरोप लगाया है कि कार लूटने के लिए उसके पिता की हत्या की गई है। मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद सेक्टर-13 बी निवासी रामरतन (46) अपनी कार चलाता था। चालक राम रतन के बेटे मनोज ने कोतवाली में दर्ज कराए केस में बताया कि उसके पिता 1 मार्च की रात अपनी कार लेकर कोतवाली क्षेत्र के इंपीरियल तिराहा टैक्सी स्टैंड पर गए थे। अगले दिन वह घर नहीं लौटे। उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल भी बंद था। दो मार्च की शाम छह बजे परिजन टैक्सी स्टैंड पर पहुंचे तो पता चला कि सुबह पांच बजे तीन व्यक्ति रामरतन की कार बुक कराकर ले गए थे। इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई थी लेकिन उस वक्त कोतवाली पुलिस ने परिवार की कोई मदद नहीं की थी। 5 मार्च को बिलारी के गांव तिसावा में तालाब में रामरतन का शव उतराता मिला था। बेटे मनोज का आरोप है कि उसके पिता को अपहरण करने के बाद कार लूटने के लिए हत्या की गई है। इसके बाद उनकी लाश तालाब में फेंकी गई थी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।