बदायूँ। थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम नैथुआ में अभियुक्त मुनीश सक्सेना ने 07 मार्च को अपनी पत्नी से शराब के लिये पैसे मांगे। पत्नी द्वारा पैसे देने से मना करने पर शराब के नशे मे अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने, जिससे सन्नो देवी की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में पुत्र शिवम सक्सेना ने पिता के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी को क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के अधीन टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर रविवार सुबह 9.30 बजे दिल्ली-सहसवान रोड पर कोल्हाई पैट्रोल पम्प के सामने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुनीश सक्सेना को गिरफ्तार किया ।