होली से पहले लंबी दूरी की ट्रेनें फुल: स्लीपर श्रेणी में नहीं मिल पा रहे कन्फर्म टिकट, वेटिंग भी 200 के पार

download-20-1
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। होली से पहले लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो गई है। कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। कई ट्रेनों की स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 200 से अधिक हो गई है। कुछ प्रमुख तारीखों में ट्रेनों पर ज्यादा दबाव है। होली पर रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों में भी धड़ाधड़ टिकटों की बुकिंग हो रही है। रेलवे ने बरेली होते हुए अप-डाउन छह होली विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। अलग-अलग तारीखों में आनंद विहार-छपरा, आनंद विहार-गोरखपुर और टनकपुर-मदार होली विशेष ट्रेनों में भी बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रेनों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे कुछ और होली विशेष ट्रेनों के संचालन पर विचार कर रहा है।कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने तीन माह के लिए अप-डाउन 54 ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। इन ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है। इसके बाद भी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। बरेली होते हुए पूर्वांचल, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में 23 मार्च तक कन्फर्म टिकट नहीं हैं। सप्ताह में दो, तीन और चार दिन संचालित होने वाली ट्रेनों में भी यही स्थिति है। 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस, 14674 शहीद एक्सप्रेस, 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 13020 बाघ एक्सप्रेस पर यात्रियों का ज्यादा दबाव है। शुक्रवार से लेकर 23 मार्च तक कई दिन इन ट्रेनों में नो रूम की  स्थिति है। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 200 के पार पहुंच गई है। इसके बाद भी इन ट्रेनों में धड़ल्ले से बुकिंग हो रही है। 14206 अयोध्या एक्सप्रेस, 13010 योग नगरी एक्सप्रेस, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस, 20503 राजधानी एक्सप्रेस, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12429 लखनऊ-दिल्ली एक्सप्रेस, 22417 महामना एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में अप्रैल के पहले सप्ताह तक टिकट के लिए मारामारी है।12583 डबल डेकर एक्सप्रेस, 14236 बरेली-बनारस एक्सप्रेस, 12035 पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल में फिलहाल कुछ राहत है। कुछ अन्य ट्रेनों में भी अगले चार-पांच दिन तक कन्फर्म टिकट मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होगा।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights