उझानी। आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली परिसर में एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें धर्मगुरुओं समेत नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बुधवार को आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली परिसर में एसडीएम एसपी वर्मा व सीओ शक्ति सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें एसडीएम ने बताया कि सभी लोग आने वाले त्यौहारो को भाईचारे के साथ मनाएं । बैठक में मौजूद सीओ शक्ति सिंह ने कहा कि यदि किसी को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्ति के बारे में कोई आशंका हो तो फौरन पुलिस को सूचना दे। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा सभी पर्व और त्यौहार हमें मानवीय संवेदनाओं के संवर्धन और संरक्षण की तालीम देते हैं । इसलिए हम सबको समाज में अमन – शांति कायम रखने के लिए भाईचारा और सौहार्द बनाए रखना है। इस अवसर पंकज सक्सेना, नवीन कुमार शाक्य, श्रीपाल यादव, अजय यादव, पुरुषोत्तम वाष्णेय , हरीश यादव, सतेंद्र साहू, लोकराम कश्यप, महेंद्रपाल कश्यप, डॉ० स्वराज कश्यप, खुशीराम, जोगराज, मौहम्मद रिजवान, जमीर खान, अनिल यादव, शिशुपाल सिंह शाक्य, सोनू, रंधावा यादव, रिंकू, रिजवान आदि समेत धर्मगुरु मौजूद रहे ।