मुमुक्षु आश्रम में भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ,निकाली भव्य शोभायात्रा,हुआ कलश पूजन
शाहजहांपुर। करीब 500 वर्षों के संघर्ष व साधना के बाद अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के द्वारा विश्व मे सनातन संस्कृति के नवजागरण के शुभारंभ के उपलक्ष्य में दिनांक 25 फरवरी से मुमुक्षु आश्रम परिसर में श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ हो गया। प्रातः 8:00 बजे आश्रम स्थित यज्ञशाला में रुद्र महायज्ञ का आरंभ हुआ एवं इसके साथ ही गणपति पूजन व प्रार्थना भी की गई।
प्रार्थना अमरकंटक से पधारे महामंडलेश्वर श्री हरिहरानंद जी महाराज के द्वारा की गई। इस दौरान डा. एस पी डबराल, चंद्रभान त्रिपाठी, आदेश पाण्डे, शोभा यात्रा कथा से पूर्व सुबह 10:00 बजे बाबा विश्वनाथ मंदिर से संत शोभा यात्रा आरंभ हुई। शोभायात्रा सदर चौराहा, बहादुरगंज, घंटाघर, चौक, चारखम्बा, अजीजगंज होते हुए एस एस कॉलेज के मुख्य द्वार से कथा पंडाल पर आकर पूर्ण हुई। यात्रा में सबसे आगे भगवान श्रीराम की प्रतिमा एवं श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी की झांकी मौजूद रही। झांकी श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के बच्चों के द्वारा तैयार की गई।
इसके बाद बद्रिका आश्रम के ज्योतिर्पीपीठाधीश्वर शंकराचार्य अनंत श्री स्वामी वासुदेवानंद जी सरस्वती महाराज का रथ एवं उसके पीछे देश के विभिन्न भागों से पधारे 108 तपस्वी साधु संत रथ एवं ई रिक्शा पर मौजूद रहे। यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर नगर वासियों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं जय श्री राम का उद्घोष किया गया। पुष्पवर्षा करने में श्री सचिन बाथम, श्री अरुण खंडेलवाल, श्री अमितेश अमित, श्री प्रमोद अग्रवाल, डॉ रविमोहन, डॉ संगीता मोहन, श्री विनीत गुप्ता आदि का योगदान रहा। शोभायात्रा में अहमदाबाद के आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज, हरिद्वार के महामंडलेश्वर श्री स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज, परमार्थ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री हरिहरानंद जी महाराज, मुजफ्फरनगर से महामंडलेश्वर योगीराज स्वामी जयदेवानंद सरस्वती जी महाराज, अयोध्या से श्री वैदेही शरण जी महाराज, कानपुर से श्री स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज, गोपाल आश्रम फिरोजाबाद से अनंत श्री स्वामी विवेकानंद सरस्वती जी महाराज, कनखल हरिद्वार से अनंत श्री स्वामी अभेदानंद सरस्वती जी महाराज, गढ़मुक्तेश्वर से अनंत श्री स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, हरिद्वार से अनंत श्री स्वामी धर्मात्मानंद सरस्वती जी महाराज, हरिद्वार के स्वामी आदित्य चैतन्य जी महाराज उपस्थित रहे।
शोभायात्रा के एस एस कॉलेज द्वार पर पहुंचने के उपरांत मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के द्वारा संतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत डॉ कविता भटनागर के नेतृत्व में 108 महिलाओं के द्वारा पुष्पवर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसके अवसर पर एस एस कॉलेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्राचार्य डॉ आर के आजाद, उपप्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ जे एस ओझा, डॉ आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
कलश यात्रा प्रातः 11:00 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ से आरंभ होकर आश्रम बाजार, स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज तथा मुमुक्षु आश्रम के सामने से होते हुए एस एस कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश करके कथा मंडप में आकर पूर्ण हुई। इसमें एस एस कॉलेज एवं श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की 108 महिलाएं सम्मिलित रहीं। यात्रा का नेतृत्व प्रतीक्षा, डॉ बरखा सक्सेना, ममता सिंह एवं डॉ कविता भटनागर ने किया। यात्रा पूर्ण होने पर कथा स्थल पर 108 कलश स्थापित किए गए।