बिल्सी। बाबा साहब की आज जंयती यहां धूमधाम से मनाई गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के गाँव दीननगर शेखपुर, सुन्दरनगर, सीतापुर, रामपुरटांडा और एसकेएलएम पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर इन्हें याद किया। इस मौके पर सपा ब्लॉक अध्यक्ष राम मोहन यादव, टिंकू शाक्य, सौरभ सागर, पीडी सिंह, ऋतु शाक्य, रजनी शर्मा आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित होली चौक, साहबगंज में लोगों ने कोरोना को नजर में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई। इधर रिसौली, फतेहनगला, खैरी आदि गांव में भी उनकी जंयती धूमधाम से मनाई गई।