बोर्ड अधिवेशन में भिड़े पार्षद, गहमागहमी के बीच पास हुआ बजट

अलीगढ़: नगर निगम के बोर्ड अधिवेशन में पार्षद आपस मे भिड़ गए। धक्का मुक्की, हाथापाई तक हो गई। इसको लेकर अधिवेशन कुछ समय के लिए बाधित रहा। बाद मेें मेयर की अपील पर पार्षद शांत हुए।नगर निगम की कार्यकारिणी में पास हुए करीब चार अरब के बजट पर मंगलवार को बोर्ड अधिवेशन में मुहर लगी। इसको लेकर अधिवेशन का आयोजन जीटी रोड स्थित रॉयल रेजेंसी में किया गया है। इसमें मेयर मोहम्मद फुरकान, नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह समेत सभी निगम अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे। सदन की करवाई के दौरान पार्षद मुशर्रफ हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एएमयू में संबोधन पर शुभकामनाएं दीं, इसको लेकर कुछ पार्षद भड़क गए। कहने लगे कि बोर्ड में एएमयू की चर्चा क्यों की जा रही है। इसी बात पर पार्षदों के दो गुट आमने सामने आ गए और जमकर हंगामा हुआ। धक्का मुक्की होने लगी। मेयर के पार्षदों को शांत कराने के बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।अधिवेशन की शुरुआत नगर निगम बोर्ड के 3 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर महापौर और पार्षदों के सम्मान के साथ शुरू हुआ बोर्ड अधिवेशन में महापौर मो फुरकान नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह और अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से सभी पार्षदों का माल्यार्पण शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से महापौर को बोर्ड के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सम्मानित करते हुये बधाई दी।
ये रहा बजट
नगर निगम के लेखाधिकारी राजेश गौतम ने बोर्ड के विशेष अधिवेशन में नगर निगम का बजट रखते हुए बताया कि नगर निगम अलीगढ़ इस प्रकार बजट ( 2020-21 ) की स्थिति निम्नवत् होगी :
– दिनांक 01.03.2020 को प्रारम्भिक अवशेष ₹1549972332.39
– बजट ( 2020-21 ) की अनुमानित प्रस्तावित आय ₹3601606600.00
– कुल योग:- ₹ 5151578932.39
-बजट ( 2020-21 ) का अनुमानित प्रस्तावित व्यय ₹4443065500.00
-दिनांक 31.03.2021 को अनुमानित अन्तिम अवशेष ₹708513432.39
नगर निगम बोर्ड के सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति के विशेष प्रस्ताव संख्या 1 द्वारा अनुमोदित मुंह में बजट 2020-21 को पारित किया।बोर्ड के विशेष अधिवेशन में महापौर सहित सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह की पहली बोर्ड बैठक होने के अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।