बदायूं। के दातागंज कोतवाली इलाके में एक युवक को ठगी का शिकार बनाने के लिए भाजपा विधायक के पैड का इस्तेमाल किया गया। आरोपी ने उसको एडिट करके युवक को दे दिया और कह दिया गया कि यह तो तुम्हारी नौकरी लग गई। जब उसने मामले की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी ने भाजपा विधायक के पैड का इस्तेमाल किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करछानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बौथरिया निवासी प्रदीप यादव ने बताया कि कि ग्राम धीरावारी निवासी प्रदुमन सिंह ने एचपीसीएल दातागंज में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 65 हजार रुपये की ठगी की है। उसने दातागंज के भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह के पैड पर लिखकर दिया कि तुम्हारी नौकरी लग गई। उसने विधायक की फेसबुक आईडी से लेटर पैड अपलोड करके उसे एडिट करके कंपनी के नाम एक पत्र तैयार किया था और उसको ही आधार बताते हुए कहा था कि इससे तुम्हारी नौकरी लग गई। प्रदीप यादव ने छानबीन की तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की थी। इसकी जानकारी के बाद प्रदीप यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि मामले की विवेचना कराई जा रही है। इधर दातागंज विधानसभा से विधायक राजीव कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में उनकी ओर से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।