स्वास्थ्य। आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में हमने अपनी लाइफस्टाइल को बहुत ही खराब कर लिया है। जिसका असर शारीरिक और मानसिक सेहत दोनों पर पड़ता है। समय की कमी के कारण कोई फिजिकल एक्टिविटी भी हम नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा स्वाद के चक्कर में फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं। जिससे कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ता है।मस्तिष्क शरीर का वो अंग है, जो पूरे शरीर को मॉनिटर करता है और ऐसे में अगर मॉनिटर ही अस्वस्थ हो जाए, तो शरीर बेकार हो जाता है । शरीर को काम करने के लिए स्वस्थ मस्तिष्क की जरूरत होती है, इसलिए इसे हेल्दी रखना काफी जरूरी है। अगर आप मस्तिष्क को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो कुछ आदतों से दूरी बना लेनी चाहिए।दिमाग की सेहत के लिए पर्याप्त नींद लेना काफी जरूरी है। अगर आपको अनिद्रा की समस्या है, तो इससे मस्तिष्क पर असर पड़ता है।रोजाना पर्याप्त नींद लेने से दिमाग में ब्लड का फ्लो बेहतर होता है और इससे एकाग्रता बढ़ती है।सिगरेट, बीड़ी, शराब, गुटखा आदि का नियमित तौर पर सेवन करने से मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर होते हैं।किसी भी तरह का धूम्रपान हमारे मस्तिष्क के सेल्स को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं, जिससे याददाश्त कमजोर होती है। वो कहते हैं न चिंता चिता समान है, इसलिए कभी भी स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए। घर का खाना न खा कर बाहर का जंक फूड खाना सेहत खराब करने के साथ-साथ मस्तिष्क के सोचने समझने की क्षमता को भी कम कर देता है।अकेले रहना इंसान के मस्तिष्क को सुस्त कर देता है। समय-समय पर लोगों से मेलजोल मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है।