बॉलीवुड के लिए साल 2023 कमाल का रहा है। ‘पठान’ से लेकर ‘गदर 2’ तक बॉलीवुड की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। अब इस लिस्ट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान की ‘जवान’ भी तैयार है। ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग देखने के बाद लग रहा है कि शाहरुख खान की ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग लेने वाली हैं। इसको लेकर कई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं। इसी बीच ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने बॉलीवुड लाइफ से की गई खास बातचीत मे शाहरुख खान की ‘जवान’ के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताया है। बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की ओपनिंग ऐतिहासिक होने वाली है। फिल्म पहले चार दिनों में वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर फिल्म की रिपोर्ट्स अच्छी रही, तो ‘जवान’ हिंदी की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो सकती है। इसके अलावा ‘जवान’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन सकती है।’ अक्षय राठी के इस इंटरव्यू के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज से पहले एक बार फिर अपनी कमाई को लेकर चर्चा में आ गई है शाहरुख खान और नयनतारा की लीड रोल वाली फिल्म ‘जवान’ रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की इस फिल्म की अब तक 7 लाख से ज्यादा टिकट बिक गई हैं। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। बंपर एडवांस बुकिंग बाद माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति भी अहम रोल में है। तो वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कैमियो करने वाली हैं।