उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में बुकिंग पर लाए कार चालक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की सुबह थाना सहसवान क्षेत्र के गांव लदपुरा में रहने वाले कार चालक विकास यादव (22) पुत्र सौदान की थाना उझानी क्षेत्र के गांव फुलासी में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई । युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन फुलासी गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी । मृतक विकास के पिता सौदान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार को थाना उझानी क्षेत्र के गांव फुलासी के रहने वाले दुर्वेश व हरी सिंह पुत्र रामेश्वर यादव की उनके गांव में रिश्तेदारी है। वह दोनों अपने एक अज्ञात साथी के साथ मेरे गांव आए और अपनी पत्नी की विदा कराने मेरे लड़के को उसकी ईको कार से दिल्ली ले गए । तहरीर में लिखा है कि शनिवार की रात तीन बजे के समीप यह लोग अपने गांव आए और जब मेरे लड़के विकास ने कार के किराए के चार हजार रुपए जो तय हुए थे। जब मेरे बेटे विकास ने किराए के रुपए मांगे तो दुर्वेश व हरि सिंह ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर मेरे बेटे की मारपीट कर हत्या कर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।